बनिए अमीर क्यों होते हैं ?/Why Do Baniyas Become Rich?

Table of Contents

बनिए अमीर क्यों होते हैं?(Why Do Baniyas Become Rich)

आज हम आपको बताएंगे किआखिर बनिए अमीर क्यों होते हैं? वैसे तो हमारे देश में बहुत से समाज हैं और हर समाज की अपनी-अपनी खासियते है किसी से आप बहादुरी सीख सकते हैं तो किसी से सांस्कृतिक व्यवस्था, तो कोई मशहूर है अपने खान-पान और हुनर के लिए |

ऐसा ही एक प्रसिद्ध समाज है बनिया समाज|  जिसका नाम सुनते ही हमें याद आता है बिजनेस, प्रॉफिट और पैसा | जी हाँ, आपने जरूर सुना होगा- “चाहे एयरप्लेन हो या धनिया सब कुछ बेचता है बनिया” | तो आज हम जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर बनिए अमीर क्यों होते हैं?

1. बनिए अकाउंट के पक्के होते हैं|

बनिए अमीर क्यों होते है ?बनिए हिसाब के पक्के होते हैं इसलिए इनके ऊपर एक कहावत है कि “दोस्ती पक्की, हिसाब अपना-अपना| चाहे घर का खर्चा हो या बिजनेस में लगने वाला पैसा या अपने कर्मचारियों की सैलरी, बनिया सब का हिसाब बिल्कुल बारीकी रखते हैं|

यहाँ सिखने वाली बात यह है कि मनी मैनेजमेंट सीखने से पहले मनी मेजरमेंट सीखना होगा ताकि आपको पता चल सके कि आपका पैसा कहां खर्च हो रहा है|

2. बनियों के जीन्स(genes) में ही बिजनेस होता है|

बनिए अमीर क्यों होते है ?यह कहना गलत नहीं होगा कि बनियों के जींस में ही बिजनेस होता है| हमारे घरों में जिस तरह पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स और रोज की बातें डिस्कस होती है, उसी तरह बनियों के घरों में बिजनेस, रोकड़ा, बचत जैसे टॉपिक पर बात होती है|

यानी बच्चों को बचपन से ही फुल फाइनेंशियल(Full Financial) नॉलेज मिलता है,और बड़े होते-होते बिजनेस करना उसके दिमाग में जगह बना लेता है| जहां मिडिल क्लास सरकारी नौकरी की तैयारी करने में अपना समय बर्बाद कर रहा होता है वहां बनिया अपना बिजनेस स्टार्ट करके लोगों को रोजगार दे रहा होता है|

3. अपने शहर में बिजनेस के अवसर की तलाश करना|

बनिए अमीर क्यों होते है ?आपको याद होगा कोरोना टाइम में जब हर कोई परेशान था, ऐसे में इंडिया के वारेन बफेट कहलाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने विनय दुबे के साथ मिलकरआकाश एयरलाइंस में शेयर खरीदा| उस समय जब लोग शहर से बाहर जाना तो दूर घर से बाहर भी नहीं निकल रहे थे, ऐसे में एयरलाइंस बिजनेस में पैसा लगाना थोड़ा अजीब तो था|

लेकिन यही सही समय था अपने शहर में बिजनेस ढून्ढने की कला का इस्झुतेमाल करने का और राकेश झुनझूनुवाला ने ये कर दिखाया| झुनझूनुवाला यह जानते थे कि एक दिन लोग फिर से घरों से बाहर आएंगे, घूमेंगे फिरेंगे और फिर से एक बार एयरलाइन इंडस्ट्री में उछाल आएगा और ऐसा ही हुआ|

बनियों की यह quality हमें सिखाती है कि सिटी लाइफ का एक पार्ट है| आप चाहो तो मुश्किल समय में डर कर कंफर्ट को चुन सकते हो या फिर आप लाइफ की स्टेरिंग अपने हाथ में लेकर अपने सिटी में भी अवसर ढूंढ सकते हों |

4. मार्केट में रहना है तो मार्केट को समझना जरूरी है|

बनिए अमीर क्यों होते है ?बनिया की सबसे अच्छी खासियत यह होती है कि वह पहले मार्केट के डिमांड को समझते हैं और फिर उसके अनुसार अपना बिजनेस शुरू करते हैं | उनका फोकस सस्टेनेबिलिटी, ग्राहक संतुष्टि, विश्वास निर्माण करना और कम लागत में उत्पादन पर रहता है|

इसके साथ ही वह अपने प्रतियोगियों पर भी पूरा ध्यान रखते हैं और मार्केट के में आने वाले सभी बदलाव के लिए खुद को तैयार रखते हैं| इससे आप यह सीख सकते हैं कि बिजनेस करने से पहले मार्केट स्टडी और टारगेट कस्टमर को समझना बहुत जरूरी है|

मार्केट में होने वाली हर छोटी-बड़ी चीज डायरेक्टली और इनडायरेक्टली आपके बिजनेस पर असर डाल सकती है इसलिए एक सफल बिजनेसमैन वही है जो मार्केट को अपने उंगलियों पर रखें|

5. बनिए कंजूस नहीं, सोच समझकर खर्च करते है| 

बनिए अमीर क्यों होते है ?बनिए अपने नेगोशिएट पावर और पैसों को लेकर समझदारी से डिसीजन लेते हैं और पैसे बचाते हैं चाहे कैसी भी डील हो कम से कम संभावित दाम में सेटल करने की कोशिश करते हैं क्योंकि उनका मानना है कि पैसा बचाना मतलब पैसा कमाना |

बनिए कंपाउंडिंग(compounding) का इस्तेमाल करते हैं| फाइनेंशियल स्टेबिलिटी के लिए कंपाउंडिंग उतना ही जरूरी है जितना कि खाने में नमक| जिस तरह खाना कितना भी डिलीशियस हो परंतु नमक के बिना उसमें स्वाद नहीं आएगा | उसी तरह आप लाख कोशिश कर लो परंतु कंपाउंडिंग का इस्तेमाल किए बिना वेल्थ क्रिएट(wealth create) नहीं कर सकते हैं| 

6. दूर का सोचो और बड़ा सोचो|

बनिए अमीर क्यों होते है ?बनिए हमेशा दूर की सोचते हैं और लम्बे समय में विश्वास करते हैं इसलिए उनके प्लान हमेशा लॉन्ग टर्म के लिए होते हैं| उनका मानना होता है कि यदि आपको 1 लाख उडाने हैं तो पहले 10-15 लाख कमाने होंगे|

ऐसा नहीं है कि बनिए लाइफ को जीना नहीं जानते, लेकिन वे 20 लाख की गाड़ी खरीदने से पहले एक करोड़ का प्रॉफिट कमाते हैं और फिर गाड़ी खरीदते हैं|

यहां सिखने वाली बात यह है कि यदि आप आज की मुश्किल को छोड़कर कंफर्ट को सुनोगे तो आप कभी भी कुछ बड़ा नहीं कर पाओगे, इसलिए दूर की सोचो और बड़ा सोचो|

Summary…

(a).आपके घरों में फाइनेंशियल एजुकेशन से रिलेटेड डिस्कशन होने चाहिए |
(b).कम्युनिटी लिविंग में विश्वास होना चाहिए|
(c).बिजनेस करने से पहले मार्केट स्टडी जरूरी है|
(d).पैसों को लेकर समझदारी होना चाहिए |
(e).एडवांस में डिप्रैस होने की बजाय अवसर की तलाश करनी चाहिए|
 (f).सोच हमेशा दूर की होनी चाहिए रातों-रात करोड़पति नहीं बना जाता है लगातार दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है|
 इस पोस्ट में हमने आपको यह बताने की कोशिश करी है की बनिए अमीर क्यों होते है ? यदि आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें comment करके जरूर बताए |

धन्यवाद …

Email id:: [email protected]

Leave a Comment