फोर्ब्स मेगजीन(Forbes magazine) की एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में लगभग 30% स्मॉल बिजनेस शुरु होने के एक साल के अंदर ही बंद हो जाते हैं| बाकी के 30% अगले 5 से 10 सालों में फेल हो जाते हैं| केवल 10 से 20% बिजनेस ही सफल बिसनेस में बदल पाते हैं, पर क्यों?
आज हम इसी सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश करेंगे |
इस पोस्ट में हम बात करेंगे क्यों अधिकतर स्टार्टअप, स्टार्ट होने के अगले कुछ महीनो या सालों में ही फेल हो जाते हैं?
बिजनेस स्टार्ट करने वालों में अधिकतर लोग वह होते हैं जो पहले किसी और के लिए काम कर रहे होते हैं और बाद में अपना बिजनेस स्टार्ट करते हैं| जैसे कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर,हेयर ड्रेसर, टेलर, शेफ आदि|
यह सभी लोग असल में टेक्नीशियन है लेकिन इन्हें लगता है कि मैं अपने काम में एक्सपर्ट हूं इसलिए इन कामों से जुड़े बिजनेस को भी आसानी से चला सकता हूं| जबकि सच्चाई इससे काफी अलग है|
आजकल ज्यादातर युवा खुद का कुछ स्टार्ट करना चाहते हैं| ऊपर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते भारी-भारी मोटिवेशनल चेहरो ने स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरएंटरशिप को एक फेमस stuff बना दिया है| यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में स्टार्टअप के नंबरस में एक ग्लोबल उछाल देखने को मिला है|
बिजनेस स्टार्ट करने का डिसीजन गलत नहीं है पर टेक्नीशियन के माइंडसेट के साथ बिजनेस में एंटर होना गलत है? क्यों? आइये विस्तार से समझते हैं|
इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, 6 ऐसे पॉइंट्स जो आपको अपना बिजनेस स्टार्ट करते समय ध्यान में रखना चाहिए| ताकि आपका बिजनेस लम्बे समय तक टिका रहे |
1.The Three Pillars Of Your Business.
टेक्निकल वर्क करना या प्रोडक्ट तैयार करना तो बिजनेस का केवल एक ही पहलू है इसके साथ-साथ अकाउंट मैनेजमेंट, मार्केटिंग प्लानिंग, टीम मैनेजमेंट, सिस्टम मैनेजमेंट जैसे कई और भी ऐसे काम होते हैं जो किसी भी बिजनेस को सफलतापूर्वक चलाने के लिए आने चाहिए, इसलिए जरूरी है कि आप बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आप बिजनेस को अच्छे से समझे|
किसी भी बिजनेस को चलाने के लिए तीन लोगों की जरूरत होती है|
(a) एंटरप्रेन्योर(Entrepreneur)
(b) मैनेजर(Manager)
(c) टेक्नीशियन(Technician)
बेसिकली यह तीनों ही आपके बिजनेस के तीन पिलर्स होते हैं जो अलग-अलग समय में काम करके आपके बिजनेस को सही तरीके से चलाते हैं|
एक सफल बिजनेस के लिए इन तीनों पिलर्स का बैलेंस(balance) में रहना बहुत जरूरी है क्योंकि एक सफल बिजनेस के लिए आपको future की सोचकर और past में हुई गलतियों से सीख कर चलना होता है|
2. Stages Of Business.
दुनिया में हर चीज stage’s में विकसित होती है| एलोन मस्क ने अपनी बुक “बिजनेस डेवलपमेंट” में तीन बेसिक स्टेज की बात की है|
(a) Emergency Stage
इसमें हमारी और आपकी तरह एक कॉमन मैन को एक आईडिया आता है और वह थोड़े बहुत कैपिटल का जुगाड़ करके बिजनेस स्टार्ट करता है| इस स्टेज में सारा काम वह अकेला ही कर रहा होता है|
शायद यही कारण है कि ज्यादातर बिजनेस इस स्टेज में ही फेल हो जाते हैं क्योंकि ऑनर(owners) सारे काम अकेले ही पूरा करते-करते थक जाते हैं, और गिव अप(give up) कर देते हैं|
(b) Advance Stage
इस स्टेज में ऑनर को रिलाइज होता है कि वह सारा काम अकेले नहीं कर सकता| अगर उसे बिजनेस को आगे बढ़ाना है तो उसे कोई ना कोई कर्मचारी रखना पड़ेगा| इस स्टेज में आकर वह दूसरों को काम देना सीखता है|
लेकिन फिर भी कई ऐसे बिजनेस है जो यहां तक आने के बाद भी फेल हो जाते हैं क्योंकि ऑनर को लगता है कि उसका काम उससे बेहतर कोई कर ही नहीं सकता| इससे कई बार ऑनर कर्मचारियों को हटाकर वापस पहली स्टेज में पहुंच जाते हैं और फिर आखिर स्टेज आता है|
(c) Stage Of Maturity
इसमें बिजनेस फाइनली स्टेबल होने लगता है| इस स्टेज में आने के बाद ऑनर अब ब्रेक ले सकता है| लेखक(author) कहते हैं कि केवल वही बिजनेस इस स्टेज तक पहुंच पाते हैं जिनकी पहले से ही योजना तैयार कर ली जाती है| यानी बिजनेस स्टार्ट करते समय ही आपको पता होना चाहिए कि आप मैच्योरिटी तक कैसे पहुंचने वाले हैं|
3. Build A System Not A Business.
अगर आप अपने बिजनेस को एक ऑटोमेटिक सिस्टम में बदलने में कामयाब हो जाते है, तो बिजनेस आपके बिना भी आराम से चलेगा और तभी सही मायने में आप एक अच्छी लाइफ जी पाओगे, वरना जिंदगी भर 12-12 घंटे काम करते ही रह जाओगे और जिन्दगी में कभी सफल नहीं हो पाओगे |
4. Build A System Dependent Business Not A People Dependent One.
यदि आपका बिजनेस अच्छी तरह चल रहा है और इसी बीच कोई कर्मचारी आपकी कंपनी छोड़कर चला जाए तो आप क्या करेंगे | इस condition में आपको ये सोचने की बजाय की अब मेरा बिजनेस कैसे चलेगा, एक नए कर्मचारी को ट्रेंड करके उसकी जगह सेट कर देना चाहिए ताकि आपका बिजनेस अच्छे से चलता रहे|
5. Work On Your Business Not In Your Business.
ऑथर कहते हैं किअगर आप एक कमाल का केक बेक(पकाना) कर सकते हैं तो अपनी रेसिपी को सिंपल करो और डॉक्यूमेंट करो ताकि समय आने पर वही स्वाद आपकी कम्पनी का कोई ओर कर्मचारी भी प्रोवाइड कर सके ताकि आप बेकिंग की जगह किसी और महत्वपूर्ण काम पर फोकस कर सको| वरना आप जीवन भर केवल केक ही बनाते रह जायेंगे और कुछ बड़ा नहीं कर पाओगे |
6. The Turn-Key Revolution.
आज के मॉडर्न टाइम में हमारे पास जो कुछ भी है वह हमें कम ही लगता है फिर चाहे वह रिश्ते हो या पैसे या स्टेटस या सक्सेस | हमें हमेशा कुछ मिसिंग ही लगता है | असल में वह मिसिंग चीज बाहर नहीं हमारे अंदर ही है,और वह चीज है –जीवन का उद्येश्य(purpose of life)|
सही विजन के साथ खुला बिजनेस आपकी लाइफ के उद्येश्य को पूरा कर सकता है बशर्ते आप यह याद रखें कि आपका बिजनेस आपकी लाइफ नहीं बल्कि एक अच्छी लाइफ जीने का जरिया है, और एक दिन इसे डेवलप करके आपको इसे ऑटो पायलट मोड पर छोड़ देना है तभी आप एक सफल इंसान कहलाएंगे|
इस पोस्ट में हमने आपको बताने की कोशिश की है की आप कैसे startup स्टार्ट कर सकते हैं और कैसे अपने बिजनेस को एक सफल बिजनेस बना सकते हैं |
यदि आपको हमारी ये जानकारी पसन्द आयी हो तो हमें comment करके जरुर बताये ताकि हमारा होसला बना रहे और आगे भी हम आपके लिए ऐसी पोस्ट लाते रहे | हमारी पोस्ट को पूरा पड़ने के लिए आपका धन्यवाद |
EMAIL ID:: [email protected]